रात्रि ठहराव कार्यक्रम ग्रामीण ने सरपंच पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा
होडल, 11 मार्च (निस)
होडल मंडल के सौंध गांव में आज जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में ‘रात्रि ठहराव’ कार्यक्रम में एक ग्रामीण द्वारा सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई तथा एसपी चंद्र मोहन द्वारा इस स्थिति को संभाला गया।
सौंध गांव में आज आयोजित ‘रात्रि ठहराव’ के दौरान एक ग्रामीण द्वारा गांव के सरपंच पर गांव में अबैध रूप से शराब बिकवाने, गांव में सीवरेज लाइन की पाइपलाइन में कमीशन खाने, गांव की जमीनों पर अबैध कब्जा करवाने सहित अन्य कई भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। ग्रामीण के द्वारा लगाई जा रहे आरोपों को देखते हुए सरपंच के पक्ष के लोगों ने जब उसको जबरन बिठाना चाहा तो गांव के कुछ युवक उसके समर्थन में आ गए और दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। इस कहासुनी के कारण कार्यक्रम में भारी तनाव उत्पन्न हो गया।
इस तनाव को कम करने के लिए एसपी पलवल चंद्र मोहन को स्वयं कमान संभालती पड़ी और उन्होंने माइक द्वारा किसी भी ग्रामीण द्वारा पर्सनल किसी पर आरोप लगाने की मनाही करते हुए कहा कि अगर किसी के पास कोई सबूत हो तो वह पेश करे, कार्रवाई की जाएगी। एसपी द्वारा समझाने पर ग्रामीण शांत हुए और फिर दोबारा कार्यक्रम आरंभ किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं।