राज बब्बर ने कैप्टन अजय सिंह यादव को मनाया, दोनों आये एक मंच पर
गुरुग्राम, 6 मई (हप्र)
गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव से मुलाकात की। कैप्टन अजय सिंह यादव ने अपने गुरुग्राम स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई। इस दौरान राज बब्बर ने कैप्टन अजय सिंह यादव के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया और नाराज कैप्टन अजय यादव को मना लिया। अब कैप्टन अजय यादव कांग्रेस के लिए प्रचार करते नजर आएंगे।
वहीं, राज बब्बर ने कप्तान अजय यादव को अपना ‘समधी’ भी बताया। इस दौरान राज बब्बर ने जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, वहीं कैप्टन अजय सिंह यादव की तमाम नाराजगी को दूर किया और कहा कि गुरुग्राम लोकसभा सीट से राज बब्बर नहीं बल्कि कैप्टन अजय सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं और वह मेरे बड़े भाई होने के साथ-साथ ‘समधी’ भी हैं।
इस दौरान राज बब्बर ने राव इंद्रजीत सिंह पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पिछले 20 सालों से सांसद रहते हुए गुरुग्राम में कोई विकास का काम नहीं किया और न ही वह मूलभूत सुविधाएं लोगों को दे पाए सड़क सीवर अस्पताल और यूनिवर्सिटी तक की सौगात अभी गुरुग्राम वासियों को नहीं मिल पाई है।
वहीं, राज बब्बर को भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने विश्वास दिलाया कि वह उनके साथ हैं, हालांकि उनकी टिकट कटने का उन्हें दुख जरूर है लेकिन आने वाले वक्त में वह कांग्रेस के लिए प्रचार करते हुए नजर आएंगे। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा देश का संविधान खतरे में है। सांप्रदायिक ताकतों को मिलकर हराना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी के साथ मैं खड़ा हूं। राहुल गांधी ने देश बचाने के लिए यात्रा की है। 4000 किलोमीटर चलके हर गरीब, किसान मजदूर के आंसू पोंछने का कार्य उन्होंने किया है, मैं उनकी मेहनत बेकार नहीं करवाना चाहता। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसको बखूबी निभाऊंगा।
इस मौके पर पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, प्रदीप जैलदार, सोहना विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी शमशुदीन, पंकज डावर, राष्ट्रीय संगठन महासचिव ओबीसी राहुल यादव, पूर्व चेयरमैन कुलदीप कटारिया, ओबीसी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर लाल सिंह यादव, जगमोहन यादव, विरेंद्र यादव, युवा महासचिव भारत मदान, सेवा दल प्रदेश सह अध्यक्ष इंदर सिंह सैनी, अरविंद उल्लावास, सुमित चकरपुर, केएल यादव, विपिन खन्ना, महिला जिलाध्यक्ष शहरी पूजा शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष ग्रामीण निर्मल यादव, मुकेश शर्मा, ओबीसी शहरी जिलाध्यक्ष सन्नी यादव, ओबीसी ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजेश बोहड़ाकलां, पर्ल चौधरी, अशोक टांक, ओमवीर भोडाकला, रमेश खंडेवला, सुभाष छाबड़ी, सूबे सिंह यादव, इब्राहिम इंजीनियर, मुबारिक मालिक के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।