For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर शुरू, 51 प्रशिक्षणार्थी तैराकी के साथ सीखेंगे मोटर बोट चलाना

04:34 AM Jun 10, 2025 IST
राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर शुरू  51 प्रशिक्षणार्थी तैराकी के साथ सीखेंगे मोटर बोट चलाना
छछरौली में उपस्थित अधिकारी तथा बहते पानी में बोटिंग करते प्रशिक्षक। -निस
Advertisement
छछरौली, 9 जून (निस)हथिनी कुंड बैराज के नजदीक पश्चिमी यमुना नहर के बहते पानी पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को एसडीएम रोहित कुमार ने इस शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त एक अच्छा तैराक मुसीबत में फंसे किसी व्यक्ति के जीवन को बचा सकता है।
Advertisement

जब भी बाढ़ जैसी आपदा आती है तो प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति ही बाढ़ में फंसे लोगों की बेहतर ढंग से सहायता कर सकते हैं। किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण लेने से जहां व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है वहीं उसमें कार्य के प्रति निपुणता आती है। एसडीएम ने कहा कि पांच दिन तक चलने वाले इस बाढ़ राहत प्रशिक्षण में पूरे राज्य से 51 प्रशिक्षणार्थी व 13 प्रशिक्षिक भाग ले रहें है।

उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा व समाज की रक्षा के लिए ऐसे प्रशिक्षणों को जरूर सीखना चाहिए और जब प्राकृतिक एवं अप्राकृतिक आपदा आती है तो ऐसे में आपदा से सही समय पर सही ढंग से निपटने के लिए बेहतर नेतृत्व की आवश्यकता होती है। जिला राजस्व अधिकारी तरुण सहोता ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे।

Advertisement

उन्होंने प्रशिणार्थियों का आह्वान किया कि उन्हें इस बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर में आकर बहुत कुछ सीखने व अनुभव प्राप्त होगा। प्रशिक्षण में एनडीआरएफ के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को आग व भूकम्प आदि जैसी आपदा से निपटने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों व प्रशिक्षकों के ठहरने व खान पान की बेहतरीन व्यवस्था की गई है ।

मुख्य प्रशिक्षक मुकेश ने बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को बहते पानी में मोटर बोट चलाना, चप्पू से नाव चलाना, तैराकी व प्राथमिक उपचार आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थी यहां से प्रशिक्षण लेकर अपने अपने गाँवो में जाकर लोगों को आपदा से निपटने क़े उपाय जैसे तैराकी, पानी की खाली बोतलों से लाइफ जैकेट बनाना, चारपाई की नाव बनाना, अपनी सुरक्षा करते हुये लोगों की जान बचाना सिखातें हैं।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी मनोज कुमार, थाना प्रभारी प्रताप नगर बलकार सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्तिक चौहान, एफसीआर से अधीक्षक तारा चंद, पंचायत अधिकारी विकास कुमार, पटवारी रामफल, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement