राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने किया बाल सुधार गृह का दौरा
फरीदाबाद, 11 मार्च (हप्र)
हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने मंगलवार को एनआईटी स्थित बाल सुधार गृह और प्लेस आफ सेफ्टी का निरीक्षण कर वहां रह रहे बच्चों से वार्तालाप करते हुए उनके रहने तथा खान-पान की व्यवस्था के बारे में जाना।
आयोग के सदस्य भाटिया ने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाल सुधार गृह में रह रहे सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।
उन्होंने बाल सुधर गृह में प्रबंधन और साफ सफाई का भी जायजा लिया। आयोग के सदस्य भाटिया ने कहा कि बाल सुधार गृह में किशोरों के लिए पढ़ाई-लिखाई तथा मनोरंजन एवं खेलकूद के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे यहां रहते हुए अपने समय का सदुपयोग करते हुए अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास करें। उन्होंने सभी बच्चों को आश्वासन देते हुए कहा कि आयोग द्वारा उन्हें पढ़ाई-लिखाई के साथ सिलाई, खाना बनाना, इलेक्टि्रशियन एवं प्लंबिंग जैसे वोकेशनल कोर्स करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।