राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिए दो राइस मिलों के खिलाफ जांच के आदेश
जीत सिंह/निस
गुहला चीका, 13 मार्च
शहर के बीचोंबीच स्थित गुप्ता राइस मिल व हनुमान राइस मिल द्वारा फैलाए जा रहे गंभीर वायु प्रदूषण की हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में की गई शिकायत पर संज्ञान नहीं लेने वाले जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की भूमिका की जांच के आदेश दिए गए हैं। चीका की गुरु नानक कालोनी निवासी अर्शदीप सिंह ने बताया कि उपरोक्त राइस मिलों द्वारा भारी प्रदूषण फैलाया जा रहा है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर वितरीत असर पड़ रहा है।
अर्शदीप ने बताया कि इस मामले की उन्होंने कई बार जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शिकायत की थी, लेकिन जिला स्तर के अधिकारियों ने राइस मिल मालिकों के साथ मिलीभगत कर उनकी शिकायत को दबाए रखा। अर्शदीप ने बताया कि इसके बाद उन्होंने गत 8 मार्च हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र लिख पूरे मामले से अवगत करवाया था।
अर्शदीप ने बताया कि हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चीफ विजिलेंस अधिकारी कृष्ण कुमार ने दोनों राइस मिलों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण की जांच करने के साथ जिला स्तर के अधिकारियों की भूमिका की भी जांच के आदेश दिए हैं। बोर्ड के चीफ विजिलेंस अधिकारी कृष्ण कुमार द्वारा उनकी शिकायत पर लिए गए संज्ञान पर अर्शदीप ने आभार प्रकट करते हुए न्याय की उम्मीद जताई है।