चंबा, 10 मार्च (निस)चंबा जिले की अति दुर्गम घाटी पांगी में चैहणी पास सुरंग निर्माण की मांग का विषय सोमवार को राज्यसभा में उठा। सांसद एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के महामंत्री डॉ. सिकंदर कुमार ने उपसभापति हरिवंश के समक्ष इस मामले को रखते हुए बताया कि ठंड के मौसम में चंबा मुख्यालय बाकी राज्य एवं देश से करीब 6 माह तक कटा रहता है। इस वजह से लोगों को इलाज के अभाव से लेकर अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहने को मजबूर होना पड़ता है। इन वजहों से जिले में इस सुरंग का निर्माण होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई भारी बर्फबारी के चलते स्वास्थ्य खराब होने पर दो रोगियों को एयरलिफ्ट करवाना पड़ा, वहीं बर्फबारी होने से मार्ग बंद पड़ने की वजह से खाद्य सामग्री भी हेलीकॉप्टर से घाटी में पहुंचानी पड़ी। पांगी क्षेत्र में चैहणी सुरंग बन जाती है तो इस इलाके के निवासियों का जीवन बहुत आसान हो जाएगा। ऐसे में इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि पांगी में सुरंग निर्माण कार्य हो जाता है तो पांगी जिला मुख्यालय चंबा, जिला कुल्लू-मनाली सहित जेएंडके से वर्षभर जुड़ा रहेगा और लोगों को स्वास्थ्य से लेकर अन्य मूलभूत सुविधाओं से मोहताज नहीं होना होगा। वहीं पांगी कल्याण संघ अध्यक्ष भगत बड़ोत्रा ने सांसद डॉ. सिकंदर कुमार के द्वारा संसद में इस मामले को उठाने पर सराहना की गई।