नयी दिल्ली, 27 फरवरी (एजेंसी)रणजी क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी आधारित एक लीग पर काम चल रहा है, जिसका मेंटोर (मर्गदर्शक) भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को नियुक्त किया गया है। टूर्नामेंट जून या जुलाई में होना संभव है। एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग यानि ईवीसीएल में 6 फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी और 18 मैच खेले जाएंगे।प्रवीण ने बताया है कि मैं रणजी खिलाड़ियों के योगदान को मान्यता देने के लिए ईवीसीएल का समर्थन कर खुश हूं। इन खिलाड़ियों को श्रेय देना महत्वपूर्ण है। मुझे उम्मीद है कि यह लीग उनके लिए अपने करियर को फिर से चमकाने और कमाई का अवसर प्रदान करेगी। लीग के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण जल्द ही शुरू होगा।