रजिस्ट्री के लिए वकील से मांगे पांच लाख, अधिवक्ताओं ने की हड़ताल
हिसार, 15 अप्रैल (हप्र)
करीब एक सप्ताह पूर्व उकलाना के नायब तहसीलदार व रजिस्ट्री क्लर्क पर एक रजिस्ट्री करने के एवज में कथित रूप से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने और नहीं देने पर रजिस्ट्री न करने के आरोप में उकलाना के एक एडवोकेट ने पुलिस को शिकायत दी है। वहीं पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन ने हड़ताल की और कोई अधिवक्ता अदालत में पेश नहीं हुआ जिससे काफी लोगों का कार्य बाधित रहा।
लितानी गांव निवासी दुष्यंत नैन ने उकलाना थाना प्रभारी को उकलाना उप तहसील के नायब तहसीलदार राहुल राठी व रजिस्ट्री क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि गत 8 अप्रैल को वह गिरधर गोपाल बिल्डर एंड डेवलपर एनएनपी फर्म द्वारा खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए दिए गए समय पर उकलाना के नायब तहसीलदार के कार्यालय में गये। जब उनके टोकन का समय आ गया तो रजिस्ट्री क्लर्क ने कुछ खामियां बताकर कहा कि यह रजिस्ट्री नायब तहसीलदार नहीं कर रहे हैं। जब उन्होंने व फर्म के साझेदारों ने रजिस्ट्री क्लर्क से कारण पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद रजिस्ट्री क्लर्क नायब तहसीलदार के कमरे में गया और फिर आकर उनसे पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी। जब वह फर्म के साझेदार कुलबीर, अनिल व अन्य के साथ इसकी शिकायत नायब तहसीलदार को करने के लिए गये तो नायब तहसीलदार ने उनको गालियां दी और कहा कि दोबारा कार्यालय में मत आना।
रिश्वत के आरोप बेबुनियाद : नायब तहसीलदार
नायब तहसीलदार राहुल राठी ने कहा कि पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप बेबुनियाद है। असलियत में रजिस्ट्री के लिए दिए गए कागजातों में कुछ कमी थी जिसको दूर करने के लिए कहा गया तो एडवोकेट व उसके साथियों ने कार्यालय में हंगामा किया और जान से मारने की धमकी दी।
दोनों पक्षों ने दी शिकायत, करेंगे जांच : थाना प्रभारी
उकलाना थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि एडवोकेट और नायब तहसीलदार की तरफ से दो शिकायतें मिली है। एडवोकेट ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है, वहीं नायब तहसीलदार ने रजिस्ट्री न करने पर एडवोकेट व उसके साथियों द्वारा गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है। दोनों शिकायतों की जांच की जा रही है।