रंग कर्मियों ने बिखेरे संस्कृति के रंग
नारनौल, 11 मार्च (हप्र)
दक्षिणी हरियाणा सांस्कृतिक मंच के होली महोत्सव का शुभारंभ 11 मार्च को दोपहर बाद तीन बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से रंग यात्रा से हुआ। रंग यात्रा में घोड़ी नृत्य, डैरू वादन, ढप्प, चंग, मृदंग, मजीरा, झांझ, ढोल के साथ नृत्य धमाल करते हुए रंग बिरंगी पोशाकों, पगड़ी और कमरबंद पहनकर लोक कलाकार होली गाते हुए और नाचते हुए प्राचीन लोक संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए रंगकर्मी शहर की सड़कों से गुजरे। इस रंग यात्रा में इलाके की मंडलियों ने भाग लिया, जिसमें रंगकर्मी कुलदीप, भूपसिंह भारती, लखमीचंद, प्रवक्ता धर्मसिंह, मनीष उर्फ मुंशी, रोहताश, रामजीलाल, जय नारायण, बेघराज, बाबुल, अमर सिंह, दूडाराम, घनश्याम, महेंद्र सिंह आदि ने यात्रा को सफल बनाया। मंच के संस्थापक रंगकर्मी मास्टर संतलाल व उपाध्यक्ष वासुदेव ने संयुक्त रूप से बताया कि इसी श्रृंखला में 12 मार्च को होली लोकोत्सव मनाया जाएगा।