रंगों की बौछारों में त्वचा का बचाव
होली खेलते वक्त शरीर की त्वचा ही सबसे पहले व डायरेक्ट सिंथेटिक रंगों के संपर्क में आती है। खासकर चेहरे, हाथों व पैरों की स्किन। रंगों का दुष्प्रभाव स्किन पर न पड़े इसको लेकर कुछ सावधानियां व उपाय कारगर हैं। बेहतर है होली खेलने के लिए पूरी तैयारी करके निकलें, यानी सुरक्षित होली!
निधि गोयल
होली खेलना हर किसी को अच्छा लगता है। लेकिन रंगों से खेलने के इस मौके पर आप कुछ चीजों का खास ख्याल रखें तो बेहतर है। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आपकी त्वचा या तो खराब हो सकती है या फिर उस पर इन्फेक्शन तेजी से बढ़ सकता है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप अपनी त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए होली खेलने से पहले कुछ बातों का ध्यान रख लें। इससे आपकी स्किन पर होली के रंगों का असर नहीं हो पाएगा। तो जानिये किस तरह से अपनी त्वचा को होली के रंगों से सुरक्षित रखें। यह भी कि होली खेलने से पहले त्वचा की देखभाल कैसे करें और क्या-क्या एहतियात बरते जायें।
मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल
जब आप होली खेलने जा रहे हैं तो उसके पहले जरूरी है कि अच्छी तरह चेहरे और हाथों-पैरों में मॉइश्चराइजर को लगा लें। इससे आपकी त्वचा पर सीधा रंगों का असर नहीं हो पाएगा। और बाद में यह रंग जल्दी ही निकल भी जाएगा। मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल आपको त्वचा पर अच्छी तरह से करना है। यह स्किन के लिए वैसे भी अच्छा माना जाता है।
एलोवेरा जैल लगाना
यदि आप त्वचा पर एलोवेरा जैल को लगाते हैं तो वह हेल्दी रहती है। और ऐसे में जब रंगों का सवाल है तो रंग चाहे जितने भी बढ़िया हों लेकिन वह आपकी त्वचा को हानि पहुंचाते हैं तो ऐसे में आप अपनी त्वचा पर एलोवेरा का इस्तेमाल करें। ताकि सीधा रंगों का असर त्वचा पर न हो सके।
सनस्क्रीन का इस्तेमाल
जब आप होली खेलने धूप में जाते हैं तो उसका असर त्वचा पर पड़ना स्वाभाविक है। दरअसल सिंथेटिक रंग से खेलते समय आपकी त्वचा बहुत ज्यादा झुलस जाती है और ड्राई हो जाती है। ऐसे में आप सनस्क्रीन को चेहरे और हाथों पर अच्छी तरह लगा लें। इससे रंगों का असर आपकी त्वचा पर नहीं पड़ेगा। और धूप के कारण त्वचा पर टेनिंग भी नहीं हो पाएगी। सनस्क्रीन को आप अपनी त्वचा को ध्यान में रखते हुए इस्तेमाल करें।
बालों में लगाएं सरसों का तेल
यदि आप चेहरे और हाथों की त्वचा पर तो ध्यान दे देते हैं लेकिन सिर की त्वचा और बालों को केयर के मामले में नजरअंदाज कर देते हैं तो रंगों के असर से आपके बाल भी खराब हो सकते हैं। तो रंग से खेलने जाने से पहले आप बालों में भी अच्छी तरह तेल लगा लें, इससे सीधा बालों में रंग का असर नहीं होगा। जिससे आपके बाल सही रहेंगे। जब आप बाद में बाल धोएंगे तो रंग आसानी से निकल जाएगा।
सिर को अच्छी तरह कवर कर लें
बालों में तेल लगाने के बाद सिर को अच्छी तरह किसी कपड़े से कवर कर लें या फिर कैप पहन लें। इससे धूप का भी सीधा असर बालों में नहीं पड़ेगा। वहीं आपके बालों में ज्यादा रंग भी नहीं जा पाएगा। साथ ही आपके सिर की त्वचा स्वस्थ रहेगी।
आंखों पर चश्मा लगा कर रखें
जरूरी है कि रंगों से होली खेलते समय आंखों पर चश्मा लगा लें जिससे रंग आंखों में न जा पाए। साथ ही अगर रंग आंखों में चला जाए तो तुरंत आंखों को धो लें कहीं इससे आंख में इन्फेक्शन न हो जाए।