रेवाड़ी, 7 जून (हप्र)सात दिवसीय योग प्रशिक्षक व योग निर्णायक प्रशिक्षण का कार्यक्रम रेवाड़ी के आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्टातिथि के रूप में इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी से योग विभाग के सहायक प्रोफेसर डाॅ. अमनदीप व सहायक प्रोफेसर प्रवीण कुमार, हरियाणा योगासन खेल संघ से कार्यालय सहायक अरुण ढिल्लो, योगासन इंद्रप्रस्थ से राष्ट्रीय कोच सूरज शर्मा निरीक्षक के रूप में उपस्थित रहे।योगासन रेवाड़ी के अध्यक्ष एवं योगासन खेल संघ के उपाध्यक्ष डाॅ. युद्धवीर ने बताया कि योगासन भारत के महासचिव योगाचार्य डाॅ. जयदीप आर्य के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। योगासन भारत के महासचिव एव हरियाणा योगासन खेल संघ के अध्यक्ष योगाचार्य डाॅ. जयदीप आर्य ने वीडियो काल के माध्यम से जुड़कर सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सचिव नितिन कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से 17 प्रशिक्षक तैयार किए गए हैं। योगासन रेवाड़ी की टीम के डाॅ. राजकुमार, राष्ट्रीय कोच प्रियंका, जयदीप द्वारा सभी अथितियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। कार्यक्रम में योगासन का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नव्या, नियति, तनिष्का को पुरस्कृत किया गया।