रोहतक, 21 जून (निस)हरियाणा के सहकारिता, पर्यटन एवं विरासत मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि योग और आयुर्वेद भारतीय सभ्यता की धरोहर हैं, जिनमें हर असाध्य बीमारी का समाधान छिपा है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग दिवस को विश्व भर में सम्मान और विश्वास के साथ मनाया जाता है।डॉ. शर्मा स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इससे पूर्व उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक वाई पूर्ण कुमार, उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह, नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, डॉ. रीटा शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक सरिता नारायण, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, प्रदेश सचिव अजय बंसल के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशाखापटनम एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कुरुक्षेत्र से वर्चुअली संदेश भी सुनवाया गया। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा योग आयोग और आयुष विभाग के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर पौधरोपण कर हरित योग अभियान की शुरुआत की गई तथा योग युक्त व नशा मुक्त हरियाणा का संकल्प भी लिया गया।उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा खंड स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें योग साधकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।