युवा पीढ़ी ही हमारे देश का भविष्य : कुलपति
रोहतक, 12 मार्च (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में 4 मार्च से आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का समारोह पूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. एचएल वर्मा ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, जबकि कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने स्वयंसेवकों को मिठाई वितरित कर उनके योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर डॉ. श्रीभगवान ने स्वयंसेवकों को युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने विभिन्न सामाजिक और रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सोशल मीडिया के बुरे प्रभाव को स्वयंसेवकों ने नाटक के रूप में प्रस्तुत कर जागरूकता फैलाई। साथ ही, स्वयंसेवकों ने जन सेवा संस्थान रोहतक के वृद्धाश्रम और अनाथालय का भ्रमण कर वहाँ रह रहे लोगों से आत्मीय संवाद स्थापित किया।
समापन समारोह में कुलपति ने स्वयंसेवकों की समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि एनएसएस शिविर में जो सीखा है, उसे अपने जीवन में आत्मसात करें और समाज सेवा को अपनी प्राथमिकता बनाएं। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि सेवा भावना और परोपकार ही जीवन का वास्तविक उद्देश्य होना चाहिए। सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान डॉ. टीना चावला ने स्वयंसेवकों को आध्यात्मिक ज्ञान और जीवन मूल्यों के महत्व पर विस्तार से व्याख्यान दिया।
शिविर के प्रमुख आयोजन एवं गतिविधियां में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान हुए, जिसमें डॉ. कपिल ने युवा सशक्तिकरण,डॉ. जगदीश आचार्य ने भारतीय संस्कार,डॉ. अरुणाचल ने नारी सशक्तिकरण के बारे में व्याख्यान दिया। बाबा मस्तनाथ की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय सालाना मेले में भी एनएसएस स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।