युवक की बैट से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम, 11 मार्च (हप्र)
गुरुग्राम के सैनीपुरा मोहल्ला में एक 28 वर्षीय व्यक्ति के सिर पर क्रिकेट बैट मारकर उसकी कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की है। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 3 बजे सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस टीम को मृतक की बहन ने शिकायत देकर कहा कि 11 मार्च की रात को वह अपने कमरे में बच्चों के साथ सोई हुई थी। कमरे के बाहर उसका भाई नीरज सोया हुआ था। रात करीब 2 बजे अचानक से उसको आवाज सुनाई दी। जब इसने बाहर आकर देखा तो एक अनजान व्यक्ति इनके घर में घुसकर इसके भाई नीरज को क्रिकेट बैट से पीट रहा था।
इसके बाद जब उस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की गई तो वह व्यक्ति भागने लगा। आरोपी दीवार से कूदने लगा तो नीचे गिर गया, जिससे उसे चोट लग गई।
उन्होंने उसे पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान संजय (26) निवासी रानीगिर, जिला दमोह (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी संजय नशेड़ी है।