For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

म्यूचुअल फंड में निवेश 26% घटा

05:00 AM Mar 13, 2025 IST
म्यूचुअल फंड में निवेश 26  घटा
Advertisement

- एसआईपी तीन माह के निचले स्तर परनयी दिल्ली, 12 मार्च (एजेंसी)
Advertisement

शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच स्मॉलकैप एवं मिडकैप योजनाओं में निवेश घटने से फरवरी के दौरान म्यूचुअल फंड योजनाओं में प्रवाह 26 प्रतिशत गिरकर 29,303 करोड़ रुपये रह गया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इक्विटी फंड के निवेश में गिरावट का यह लगातार दूसरा महीना है। हालांकि, लगातार 47वें महीने म्यूचुअल फंड योजनाओं में शुद्ध प्रवाह सकारात्मक बना रहा है। इसके साथ ही व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) के तौर पर फरवरी में 25,999 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो तीन महीने का निचला स्तर है। इससे पहले जनवरी में एसआईपी प्रवाह 26,400 करोड़ और दिसंबर में 26,459 करोड़ रुपये रहा था।

Advertisement

इक्विटी में निवेश करने वाली म्यूचुअल फंड योजनाओं में पिछले महीने 29,303 करोड़ रुपये का प्रवाह देखा गया, जो जनवरी में दर्ज 39,688 करोड़ और दिसंबर, 2024 में दर्ज 41,156 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी कम है। बाजार की अनिश्चितता बढ़ने और शेयर कीमतों में खासी गिरावट के कारण पिछले महीने की तुलना में निवेश की गति धीमी रही।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक नेहल मेश्राम ने कहा, ‘अल्पकालिक प्रतिकूल परिस्थितियों ने निवेश प्रवाह को धीमा कर दिया है, लेकिन घरेलू निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है। निवेशक सतर्क लेकिन स्थिर दृष्टिकोण अपना रहे हैं और अपने पोर्टफोलियो का पुनर्मूल्यांकन कर रहे हैं।’

Advertisement
Advertisement