For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मौत के खौफ से कूदे िफर नीचे मौत खड़ी

05:00 AM Jun 11, 2025 IST
मौत के खौफ से कूदे िफर नीचे मौत खड़ी
दिल्ली के द्वारका इलाके में मंगलवार को रिहायशी इमारत में लगी आग से उठती लपटें और धुआं। -प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी) : दिल्ली के द्वारका इलाके में मंगलवार सुबह एक रिहायशी इमारत की आठवीं और नौवीं मंजिल पर आग लग गयी। आग से बचने के लिए एक व्यक्ति और उसके दो बच्चे इमारत से कूद गए जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दो बच्चे (10 से 12 साल की उम्र का एक लड़का और एक लड़की) खुद को बचाने के लिए आठवीं मंजिल की बालकनी से कूद गए। घायल अवस्था में उन्हें आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाद में उनके पिता यश यादव (35) ने भी उसी बालकनी से छलांग लगा दी। उन्हें आईजीआई अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि यादव की पत्नी और भतीजी को भी घायल अवस्था में आकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यादव का फ्लेक्स बोर्ड का कारोबार था। यह परिवार इमारत की ऊपरी दो मंजिलों पर डुप्लेक्स में रहता है। सेक्टर 13 स्थित ‘सपथ सोसाइटी' की इमारत से आग की लपटें और घना धुआं निकलता रहा था जबकि नीचे लोग अपनी-अपनी बालकनी से मदद के लिए गुहार लगा रहे थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement