For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘मौके पर मौजूद किसान की सरसों ही खरीदी जाएगी’

05:19 AM Apr 15, 2025 IST
‘मौके पर मौजूद किसान की सरसों ही खरीदी जाएगी’
Advertisement

कनीना, 14 अप्रैल (निस)
कनीना की नयी मंडी चेलावास में तीन दिन के अवकाश के बाद सोमवार से सरसों की खरीद शुरू हुई। सोमवार से व्यापारियों द्वारा ओपन खरीद शुरू की गई है। खरीद कार्य में धांधली बरते जाने के आरोपों को लेकर स्टेट वेयर हाउस की डीएम रेखा सिंह ने किसानों की उपस्थिति में आधार कार्ड प्रति लेकर सरसों की खरीद करने को कहा। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऐसा किया जाना जरूरी है। जिस पर व्यापारियों ने किसानों को मंडी में सरसों डालने के बाद न ठहरने का तर्क दिया वहीं मार्केट कमेटी की ओर से उन्हें लिखित में आदेश जारी करने को कहा। डीएम रेखा ने स्पष्ट कहा कि किसान मौके पर हाजिर रहेगा तो ही उसकी सरसों खरीदी जाएगी। इसके लिए खरीद कार्य दोपहर की बजाय सुबह 9 बजे से ही शुरू कर दिया जाएगा। इधर, डीसी डाॅ. विवेक भारती ने सोमवार को कनीना मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरसों की खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस, गेहूं की खरीद एजेंसी फूड सप्लाई एवं मार्केट कमेटी सचिव तथा किसानों से खरीद संबंधी जानकारी ली।

Advertisement

Advertisement
Advertisement