मोहाली, 4 जुलाई (निस)पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास और वित्त निगम की ओर से मोहाली हलके के 20 लाभार्थियों को कुल 42 लाख रुपये के कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर विधायक कुलवंत सिंह ने सेक्टर-79 स्थित अपने कार्यालय में इन प्रमाण पत्रों को लाभार्थियों के हवाले किया। लाभार्थियों में गुरजीत सिंह, रघुबीर सिंह, प्रेम सिंह, अजय सिंह, जगतार सिंह, रविंदर कौर, गुरसेवक सिंह, लखवीर सिंह, बादल सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगपाल सिंह, सुखविंदर सिंह, संपूर्ण सिंह, सुरजीत कौर, करनैल सिंह, तेजिंदर सिंह, रविंदर सिंह, सुरजीत सिंह और गुरविंदर सिंह शामिल रहे।पत्रकारों से बातचीत में विधायक कुलवंत सिंह ने बताया कि आज मोहाली हलके के 20 लाभार्थियों को 42 लाख रुपये के कर्ज माफी प्रमाण पत्र दिए गए हैं, जबकि मोहाली जिले में अब तक लगभग डेढ़ करोड़ रुपये और पंजाब भर में 63 करोड़ रुपये के कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरित किए जा चुके हैं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जो वादे और गारंटियां पंजाब की जनता को दी थीं, उन्हें पूरी तरह निभाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता की पुरानी मांगों का स्थायी समाधान किया जा रहा है और राज्य को फिर से हराभरा व समृद्ध बनाने के लिए विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला प्रबंधक अवतार सिंह, सहायक ज़िला प्रबंधक बुद्ध सिंह और जगतार सिंह, क्लर्क टहल सिंह भी उपस्थित रहे।