For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोहाली में वितरित किए 42 लाख के कर्ज माफी प्रमाण पत्र

05:44 AM Jul 05, 2025 IST
मोहाली में वितरित किए 42 लाख के कर्ज माफी प्रमाण पत्र
Advertisement
मोहाली, 4 जुलाई (निस)
Advertisement

पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास और वित्त निगम की ओर से मोहाली हलके के 20 लाभार्थियों को कुल 42 लाख रुपये के कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर विधायक कुलवंत सिंह ने सेक्टर-79 स्थित अपने कार्यालय में इन प्रमाण पत्रों को लाभार्थियों के हवाले किया। लाभार्थियों में गुरजीत सिंह, रघुबीर सिंह, प्रेम सिंह, अजय सिंह, जगतार सिंह, रविंदर कौर, गुरसेवक सिंह, लखवीर सिंह, बादल सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगपाल सिंह, सुखविंदर सिंह, संपूर्ण सिंह, सुरजीत कौर, करनैल सिंह, तेजिंदर सिंह, रविंदर सिंह, सुरजीत सिंह और गुरविंदर सिंह शामिल रहे।

पत्रकारों से बातचीत में विधायक कुलवंत सिंह ने बताया कि आज मोहाली हलके के 20 लाभार्थियों को 42 लाख रुपये के कर्ज माफी प्रमाण पत्र दिए गए हैं, जबकि मोहाली जिले में अब तक लगभग डेढ़ करोड़ रुपये और पंजाब भर में 63 करोड़ रुपये के कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरित किए जा चुके हैं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जो वादे और गारंटियां पंजाब की जनता को दी थीं, उन्हें पूरी तरह निभाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता की पुरानी मांगों का स्थायी समाधान किया जा रहा है और राज्य को फिर से हराभरा व समृद्ध बनाने के लिए विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला प्रबंधक अवतार सिंह, सहायक ज़िला प्रबंधक बुद्ध सिंह और जगतार सिंह, क्लर्क टहल सिंह भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement