मोहाली नगर निगम की वित्त और ठेका समिति की बैठक में 67 करोड़ के वर्क ऑर्डर जारी
मोहाली, 2 जुलाई (निस) : मोहाली नगर निगम की वित्त और ठेका समिति की बैठक आज मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पहले पास किए गए कार्यों के 67 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर जारी किए गए, जबकि 4 करोड़ रुपये के नए एस्टीमेट भी पास किए गए। बैठक में मोहाली नगर निगम के कमिश्नर परमिंदर पाल सिंह, सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी, मेंबर काउंसलर जसबीर सिंह मणकू और अनुराधा आनंद के अलावा चीफ इंजीनियर नरेश बत्ता और अन्य अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
पास किए गए कार्यों में मुख्य रूप से सड़कों पर प्रीमिक्स बिछाने के अलावा सीवरेज की डी-सिल्टिंग के काम, रोड गलियों की सफाई के काम और अन्य विकास कार्य शामिल हैं।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेयर जीती सिद्धू ने कहा कि मोहाली की सड़कों, जिनका समय पूरा हो चुका था, पर प्रीमिक्स बिछाया जा रहा है और विशेष रूप से कई जगह सड़कों की परत हटाकर उन पर प्रीमिक्स डाला जा रहा है ताकि सड़कों की ऊंचाई न बढ़े।
उन्होंने कहा कि मोहाली में जरूरत के अनुसार और अलग-अलग वार्डों के काउंसलरों तथा इलाकावासियों की राय के अनुसार काम करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि किए जा रहे कामों की समय-समय पर निगरानी की जाए ताकि गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता न हो सके।