राजपुरा, 7 जून (निस)राजपुरा की जनता को स्मार्ट सिटी के सपने दिखाए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि यहां गली-मोहल्ले में अवैध ब्यूटी पार्लर व अन्य शो-रूम बनते जा रहे हैं और सड़कों के किनारे भी अवैध रूप से दुकानें खुली हुई हैं। रिहायशी क्षेत्रों में ब्यूटी पार्लर के शो-रूम व दुकानें खुलने से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं ऐसी दुकानों व पार्लर पर असामजिक तत्वों के सारा-सारा दिन खड़े रहने से महिलाओं का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। शिव पंचायत वार्ड नम्बर 23 व श्री गणेश बूथ मार्केट राजपुरा के प्रधान रमेश बबला ने यह बात कही। एसडीएम राजपुरा को सौंपे ज्ञापन में अवैध दुकानों पर रोष जताते हुए बबला ने कहा कि उनके मुहल्ले में पहले से ही काफी दुकानें खुली हुई हैं, लेकिन अब कुछ लोग अपने प्लाट काटकर शो-रूम बनवाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सारे राजपुरा के मुहल्लों में पंचायतें बनी हुई हैं, जो इस तरह की कमर्शियल दुकानों का विरोध करती रही हैं, क्योंकि गली मुहल्लों में न तो बच्चे खेल सकते हैं और न ही बाहर जा सकते हैं। वहीं नगर कौंसिल प्रधाननरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि फिलहाल यह मामला उनके ध्यान में नहीं आया है। जब उनके पास शिकायत आएगी तो उच्च अधिकारियों से बात कर कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।