मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों में भारत ने विकास की ऐतिहासिक यात्रा तय की : कंवरपाल
जगाधरी, 4 जुलाई (हप्र)
पूर्व मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने शुक्रवार को कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास और सबका प्रयास के मंत्र को अपनाते हुए देश को नई दिशा दी है। मोदी ने अपने 11 वर्षों के शासन काल में एक ऐसी व्यवस्था दी, जिसमें सभी के हित सुरक्षित रहें। सभी का विकास हो। कंवरपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी लगातार केन्द्र की मोदी सरकार की योजनाओं को हरियाणा में लागू कर नागरिकों को डबल इंजन सरकार का लाभ प्रदान कर रहे हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की देशहित एवं नेक-नीति की विचारधारा के कारण आज विश्व के अनेकों देशों में भारत का नाम शुमार हुआ है। पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा आत्मनिर्भर व मेक इन इंडिया का नारा देते हुए ऐसी असंख्य विकासात्मक योजनाएं बनाई हैं। मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में विकास की ऐतिहासिक यात्रा तय की है। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसी पहले देश की अर्थव्यवस्था को गति देने में मील का पत्थर साबित हुई हैं। मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी व कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहे।