गुरुग्राम, 6 जुलाई, (हप्र)संतानहीन अमीर व्यक्ति की गोद भरने के लिए योजनाबद्ध तरीके से 6 साल के एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया। इससे पहले कि अपहरणकर्ता अपनी इस साजिश में कामयाब हो पाते, पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान शिवम व उसकी मां मनोज के रूप में हुई है। वे माधव विहार कॉलोनी आगरा (उत्तर-प्रदेश) के निवासी हैं।पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी शिवम ने बच्चे सचिन को टॉफी देने के बहाने बुलाया और गांव कन्हई सेक्टर-45 से उसका अपहरण करके आगरा ले गया। 23 जून को एक व्यक्ति ने इस बारे में शिकायत दी थी। मानव तस्करी विरोधी शाखा गुरुग्राम के इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप की पुलिस टीम ने इस मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को काबू किया है।आगरा ले जाकर आरोपी शिवम ने बच्चे को अपनी मां मनोज (आरोपित महिला) के पास रखा। आरोपियों ने गहनता से पूछताछ में बताया कि वे बच्चे का अपहरण करके बाद किसी ऐसे अमीर दंपति को बेचने की फिराक में थे, जिनके बच्चे नहीं होते। उनको इस बच्चे को बेचकर बड़ी रकम लेते।