मोगा में मुठभेड़ : बंबीहा गिरोह का सरगना शूटर मलकीत सिंह मन्नू गिरफ्तार
बठिंडा, 12 मार्च (निस)
पंजाब के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और मोगा पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मोगा में एक संयुक्त अभियान के दौरान विदेशी गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटियाल और दविंदर बंबीहा गिरोह के सरगना मलकीत सिंह मन्नू को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस आरोपी बंबीहा गैंग के उक्त गुर्गे के बीच फायरिंग भी हुई।
मोगा के गांव दोसांझ तलवंडी के रहने वाले मलकीत सिंह उर्फ मन्नू से पुलिस ने एक 32 बोर का पिस्तौल और 4 कारतूस बरामद किए हैं। जल्द आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
एसएसपी मोगा अजय गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशों ने कपूरे गांव में एक घर में घुसकर गोलीबारी की। उनके तीन साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और उनकी तलाश जारी है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घर को घेर लिया और सीआई स्टाफ तथा एजीटीएफ के संयुक्त अभियान के दौरान उसमें प्रवेश किया। जब पुलिस घर में घुसी तो मलकीत सिंह मन्नू ने गोलियां चला दीं, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं।
पुलिस की गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पुष्टि की है कि मलकीत सिंह मन्नू इसी साल 19 फरवरी को गाँव कपूरा, मोगा में हाल ही में हुई हत्या में शामिल था और 26 फरवरी को राजा ढाबा, जगराओं में एक अन्य शूटिंग की घटना में भी शामिल था। उसका आपराधिक इतिहास रहा है और वह दविंदर बंबीहा गिरोह का सक्रिय सहयोगी है।