For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मैट्रिमोनियल साइट से ठगी के मामले में नाइजीरियन गिरफ्तार

04:48 AM Jul 04, 2025 IST
मैट्रिमोनियल साइट से ठगी के मामले में नाइजीरियन गिरफ्तार
Advertisement
बल्लभगढ़, 3 जुलाई (निस)
Advertisement

मैट्रिमोनियल साइट से ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने एक नाइजीरियन को महरौली दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ में भगत कॉलोनी, फरीदाबाद वासी एक महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि भारत मैट्रिमोनियल एप्लीकेशन के माध्यम से उसकी बात एक व्यक्ति से हुई जहां उसने बताया कि उसका परिवार ब्राजील में तथा वह जर्मनी में रहता है। कुछ समय बाद उनकी बातें व्हाट्सएप पर होने लगी जिसपर उसने बताया की जल्द ही वह अपने परिवार के साथ इंडिया में शिफ्ट हो जायेगा। 9 अप्रैल को उस व्यक्ति ने कहा की वह कुछ आभूषण व कपड़े गिफ्ट के तौर पर उसके पास कुरियर कर रहा है। जिनकी फोटो और वीडियो साथ ही कुरियर ट्रैकिंग के लिए लिंक भी उसके पास भेजा। 11 अप्रैल को उसके पास एक कॉल आया जिसने कहा की वह कस्टम ऑफिस से बोल रही हैं और कुरियर में कुछ आभूषण व कपड़े हैं जिसका उसको 37,500 रूपये टैक्स देना होगा। उसने जब ट्रैकिग लिंक पर नम्बर डाल कर चेक किया तो उस पर भी कुरियर दिल्ली एयरपोर्ट कस्टम ऑफिस में दिखा रहा था। उसने बताये गये खाता में 37500 रूपये डाल दिए, कुछ समय बाद उसके पास फिर कॉल आया और उसे बताया कि आभूषण व कपड़ों के अलावा बहुत ज्यादा कैश है। जिसके लिए उसे 98,700 रुपये और देने होंगे। इस प्रकार उससे कुल 1,36,200 रूपये की धोखाधड़ी हुई। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने मुसा अली इकेजा स्टेट लोगसए नाइजिरिया वासी हाल महरौली दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का साथी एप के माध्यम से बातें करता और उनको अपनी बातों में फंसाता और पैसों को खाता में डलवाता था। जिसके बाद खातों में आये पैसों को आरोपी एटीएम से निकलवा कर अपने साथी को देता था। आरोपी नवम्बर 2022 से भारत में रह रहा है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement