मनीमाजरा, 10 जून (हप्र)यहां स्थित मोटर मार्केट के मैकेनिकों के उठाए जाने के संदर्भ में शिवालिक गार्डन, मनीमाजरा में नगर निगम के उप महापौर विनोद अग्रवाल एवं मनोनीत पार्षद गीता चौहान की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसमें मोटर मार्केट के मैकेनिकों की समस्याओं और उनके रोजगार के मुद्दे पर चर्चा ह़ुई। विनोद अग्रवाल एवं गीता चौहान ने उपस्थित मैकेनिकों को आश्वासन दिया कि किसी भी परिस्थिति में उन्हें बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों एवं नेताओं के समक्ष मजबूती से उठाएंगे, ताकि गरीब जनता पर किसी भी प्रकार का बोझ न पड़े और उनकी आजीविका सुरक्षित रह सके।