For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मृतक महिला सिपाही का भाई बोला, जीजा ने की हत्या

06:06 AM Mar 13, 2025 IST
मृतक महिला सिपाही का भाई बोला  जीजा ने की हत्या
Advertisement
पंचकूला, 12 मार्च (हप्र)
Advertisement

गत दिवस पंचकूला के मनसा देवी स्थित चंडीगढ़ पुलिस में तैनात महिला सिपाही सपना की मौत के मामले में मृतक सपना के भाई गौरव ने अपने जीजा परविन्द्र के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए थाना मनसा देवी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज करवाया है। मृतक महिला के भाई गौरव ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वे 3 भाई बहन हैं और सबसे बड़ी बहन सपना की शादी वर्ष 2014 में जिला झज्जर में हुई थी। उसका जीजा आर्मी में सिपाही के पद पर कार्यरत है और सपना चंडीगढ़ पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थी। उनकी एक 6 वर्ष की बेटी भी है। दोनों के बीच आपसी झगड़ा होता था और उसक पति उसकी बहन सपना को परेशान करता था। परविन्द्र ने जून 2024 में आत्महत्या की कोशिश भी की थी। उनके अलावा वह नशे का आदि था व पत्नी से भी पैसे मांगता था । 11 मार्च को परविन्द्र ने ही गौरव को सूचना दी थी कि सपना ना ही ड्यूटी पर पहुंची है और ना ही उसका फोन मिल रहा है। मृतक की दोस्त उर्मिला ने बताया कि वह परेशानी के कारण मनसा देवी मंदिर पंचकूला चली गई है। वहां जाकर देखा तो सकेतड़ी रोड के पास पार्किंग में गाड़ी खड़ी थी जिसमें महिला का शव बरामद हुआ।

गौरव ने बताया कि गाड़ी लॉक थी । इसलिए उनको पूरा शक है कि उसके जीजा ही सपना की हत्या करके उसकी कार को बंद करके चाबी लेकर भागा है। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। तुरंत डायल 112 को माध्यम से एंबूलेंस को बुलाया। मौके पर तुरंत सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाया गया था। डॉक्टर की टीम ने महिला को मृत घोषित कर दिया था। घटनास्थल से पुलिस ने कम्बल, एप्पल फोन व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उसके बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे। अभी क्राइम ब्रांच व थाना स्तर की टीम मृतक सपना के पति की तलाश में जुटी है जो अभी फरार है। पुलिस मामलें की सभी एंगल से जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement