मृतक परिवार को मुआवजा न देने के विरोध में कर्मचारियों ने दिया धरना
करनाल, 4 जुलाई (हप्र)
सिंचाई विभाग में कार्यरत करनाल के लगभग 450 अधिकारियों व कर्मचारियों को पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला। मामला कुरुक्षेत्र में 11 साल पहले हुए एक हादसे से जुड़ा है। करनाल के एक व्यक्ति की नहर में गिरने से मौत हो गई थी। इसके बाद कोर्ट ने सिंचाई विभाग को आदेश जारी किए थे कि मृतक के परिवार को 40 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए, लेकिन सिंचाई विभाग ने मुआवजा राशि जारी नहीं की। अब कोर्ट ने पुन: आदेश जारी कर 77 लाख 50 हजार रुपए मुआवजा देने के आदेश दिए। साथ ही करनाल के कर्मचारियों को 2 महीने का वेतन नहीं मिला है। आदेशों के मुताबिक जब तक पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं दिया जाएगा और कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं किया जाएगा, यूनियन लगातार प्रदर्शन करेगी। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने कर्मचारियों के साथ हुए अन्याय को लेकर आज 2 घंटे मीटिंग सिंचाई विभाग सर्कल कार्यालय माल रोड में की गई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान रंगलाल संधू ने की व संचालन जिला सचिव रोहताश खोखर ने किया। एक्सईएन ने कर्मचारी नेताओं को भरोसा दिलाया कि 15 जुलाई तक वेतन जारी कर दिया जाएगा। यूनियन ने फैसला लिया है कि जब तक वेतन जारी नहीं किया जाता तब तक सोमवार से रोजाना धरना प्रदर्शन किया जाएगा।