मुस्तफाबाद, 8 जून (निस)ब्लॉक मुस्तफाबाद के गांव थाना छप्पर में हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती बड़ी धूमधाम से मनायी गयी। इसमें जिला यमुनानगर, अंबाला व करनाल के गांव से राजपूत समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल राणा मौजूद रहे। वरिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक बलवंत सिंह व खंड संचालक हरीश रहे।नेपाल राणा ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान एक प्रसिद्ध राजा और योद्धा थे जिन्होंने 12वीं शताब्दी में अजमेर और दिल्ली पर शासन किया था। वह अपनी वीरता, राजनीतिक कौशल और शिक्षा के लिए जाने जाते थे। उनकी कहानी भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस मौके पर राहुल राणा जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, सुनील राणा, घनश्याम राणा कान्हड़ी, जितेंद्र राणा, रवि राणा, राधे राणा, विकास राणा, रणधीर राणा कान्हड़ी, नेत्रपाल राणा, जॉनी राणा, कुलबीर राणा सहित कई अन्य उपस्थित रहे।