मुफ्त बिजली, शिक्षा,स्वास्थ्य सेवाओं से लोग खुश : मान
लुधियाना, 5 जून ( निस )
लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को आज फिर एक बड़ी कामयाबी मिली है। उपचुनाव में खड़े एक आजाद उम्मीदवार चंदन चनालिया समेत करीब दो दर्जन कांग्रेसी परिवार ‘आप’ में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना पश्चिम से ‘आप’ उम्मीदवार संजीव अरोड़ा और पार्टी के सांसद डॉ राजकुमार चब्बेवाल की मौजूदगी में सभी नेताओं और परिवारों को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल कराया और उनका स्वागत किया।
पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में शिक्षाविद् सिम्मी चोपड़ा पशान, विनायक पशान, चंदरजीत करण, रणबीर सिंह (रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी व पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी), एडवोकेट जीवनजोत, एडवोकेट मम्मत अरोड़ा एवं मनीष अग्रवाल प्रमुख हैं। इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इन लोगों के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में पार्टी की स्थिति और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि आप सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से पंजाब के लोग बेहद खुश हैं। हर वर्ग और समाज के लोग सरकार को अपना समर्थन दे रहे हैं और लगातार भारी संख्या में पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर कहा कि इस साल पंजाब के सरकारी स्कूलों के 44 बच्चों ने जेईई एडवांस्ड का पेपर क्लियर किया है। अब उनका दाखिला देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में होगा। आज ही हमने उनको सम्मानित किया है। उन्हें कोचिंग का कोई पैसा नहीं लगा। सभी को मुफ्त में कोचिंग और अन्य सुविधाएं दी गई। विरोधियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस की आपसी लड़ाई खत्म नहीं हो रही और बीजेपी मैदान छोड़कर भाग गई। बीजेपी द्वारा सिंदूर बांटने पर मान ने कहा कि इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए। वर्तमान प्रधानमंत्री फौज की वर्दी का राजनीति फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।