For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुख्यमंत्री 19 को करेंगे घग्घर पुल का उद्घाटन

06:51 AM Apr 16, 2025 IST
मुख्यमंत्री 19 को करेंगे घग्घर पुल का उद्घाटन
सेक्टर 25 में नवनिर्मित घग्घर पुल के निर्माण कार्यों का जायजा लेते पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता। -हप्र
Advertisement
एस.अग्निहोत्री/ हप्र
Advertisement

पंचकूला, 15 अप्रैल

आगामी 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सैनी सेक्टर 25 में नवनिर्मित घग्घर पुल का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने नवनिर्मित घग्घर पुल का दौरा किया।

Advertisement

पूर्व स्पीकर ने कहा कि अगाामी 19 अप्रैल को सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री नायब सैनी सेक्टर 20-21 से सेक्टर 25-2 को जोड़ने वाले घग्गर पुल का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस घग्घर पुल का निर्माण लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। पुल के बनने से सेक्टर 20-21 और 25-26 के लिए यातायात सुगम होगा। इस पुल का विशेष फायदा पंजाब से हिमाचल और उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों को होगा। मुख्यमंत्री इसके अलावा अन्य कई परियोजनाओं की सौगात पंचकूला को देंगे। गुप्ता ने पुल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, लाइटिंग और यातायात प्रबंधन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्घाटन से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। पूर्व स्पीकर ने बताया कि यह पुल पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाएगा। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होगा।

उल्लेखनीय है कि इस पुल के निर्माण की शुरुआत 11 फरवरी 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री की ओर से ज्ञानचंद गुप्ता के द्वारा की गई थी। इस पुल की लंबाई लगभग 1190 मीटर है। गुप्ता ने एचएसवीपी के अधिकारियों को शीघ्र ही घग्घर रिवर फ्रंट पर काम शुरू करवाने को कहा। इस अवसर पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष नाडा साहब श्री सिद्धार्थ राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, शिवालिक बोर्ड के वाईस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर, पार्षद हरेंद्र मलिक, तेजराम गुप्ता, अरविंद सहगल, रामकुमार गुप्ता, राकेश गोयल के अलावा एचएसवीपी के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर चंद्रशेखर, एडमिनिस्ट्रेटर पंचकूला आमना तसलीम, इस्टेट ऑफिसर मानव मलिक, एसई राजीव शर्मा, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, एसीपी सुरेंद्र डूड्डी एवं एसडीएम चंद्रकांत कटारिया भी मौजूद रहे।

यह पुल लंबे समय से स्थानीय निवासियों की मांग थी। अब निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे। इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।

Advertisement
Advertisement