शिमला, 3 जून (हप्र)मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भारतीय सेना के जवान लांस नायक मनीष ठाकुर की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। सिरमौर जिला के नाहन के बड़ाबन गांव के निवासी मनीष ठाकुर डोगरा रेजिमेंट में तैनात थे। सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि इस कठिन समय में राज्य सरकार उनके साथ है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी लांस नायक मनीष ठाकुर की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया।