मुंबई, 9 जून (एजेंसी) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार सुबह बेहद व्यस्त समय के दौरान भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन से गिरकर चार लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए। यह घटना मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास उस समय हुई, जब ट्रेन तीखे मोड़ पर एक-दूसरे को पार कर रही थीं। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल धनराज नीला ने बताया कि घटना में शामिल लोग दो ट्रेन के पायदान पर यात्रा कर रहे थे।उन्होंने बताया कि एक ट्रेन कसारा की ओर जा रही थी और दूसरी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई की ओर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि घटना भीड़भाड़ वाली दो ट्रेन के पायदान से लटके यात्रियों और उनके बैग के एक-दूसरे से टकराने के कारण हुई, क्योंकि ट्रेन विपरीत दिशाओं से गुजर रही थीं। पुलिस ने बताया कि कसारा जाने वाली एक ट्रेन के गार्ड ने रेलवे अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ट्रेन से गिरे लोगों को निकटवर्ती अस्पतालों में ले जाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि मुंबई में सभी नयी उपनगरीय ट्रेन में स्वचालित दरवाजे की सुविधा होगी तथा मौजूदा ट्रेन में भी यह व्यवस्था की जाएगी।अधिकारी ने बताया कि मुंबई में प्रतिदिन करीब 75 लाख यात्री उपनगरीय ट्रेन से यात्रा करते हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रेलवे प्रशासन घटना के कारण की जांच कर रहा है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पीड़ितों और उनके परिवारों की सहायता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ने ‘एक्स' पर कहा, ‘जब मोदी सरकार 11 साल की ‘सेवा' का जश्न मना रही है, तब देश की हकीकत मुंबई से आ रही दर्दनाक खबर में दिखती है- ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत।' शरद पवार ने कहा कि मध्य रेलवे को भीड़भाड़ के मद्देनजर लोकल ट्रेन में स्वचालित दरवाजे लगाने जैसे उपाय लागू करने चाहिए।