For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मामा -भांजा गिरफ्तार,चोरी की 7 मोटरसाइकिलें बरामद

08:58 AM Sep 03, 2024 IST
मामा  भांजा गिरफ्तार चोरी की 7 मोटरसाइकिलें बरामद

जीरकपुर, 2 सितंबर (हप्र)
ढकोली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की सात मोटर साइकिल बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी रिश्ते में मामा -भांजा हैं, जोकि ज्यादातर बुलेट मोटर साइकिल की चोरी करते थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से 7 मोटर साइकिल (4 बुलेट 3 सप्लेंडर मोटरसाइकिल) बरामद किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए डीएसपी सब डिवीजन जीरकपुर जसपिंदर सिंह ने बताया कि थाना ढकोली के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरमेहर सिंह ने वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि एएसआई मेवा सिंह सहित पुलिस पार्टी पीर मुच्छल्ला में मिड टाउन होटल के पास मौजूद थी। तभी नाकाबंदी के दौरान पुलिस पार्टी ने सप्लेंडर मोटर साइकिल पर आ रहे 2 युवकों को शक के आधार पर रोका और पूछताछ की। उनकी पहचान चमकौर सिंह निवासी गांव सरवाला जिला फिरोजपुर और हरप्रीत सिंह जिला तरनतारन के रूप में हुई है। दोनों आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को 4 दिन के रिमांड पर लेकर आगामी कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement