कुरुक्षेत्र, 10 मार्च (हप्र)कीर्ति नगर में 30 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर थाना कृष्णा गेट के एएसआई पंकज शर्मा मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके से जरूरी सबूत इकट्ठा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया। जांच अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कीर्ति नगर में 30 वर्षीय युवक सतीश ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो सतीश का शव घर में पंखे से लटका हुआ था। सतीश कुमार मूलरूप से यूपी के जिला ओहरिया का रहने वाला था। उसके दो बच्चे हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक सतीश मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस ने इस मामले में 174 की कार्रवाई की है।