नीलोखेड़ी, 9 जून (निस)देवी माता नगरकोट वाली माता कांगड़ा के दर्शन करके लौट रहा कार सवार मथुरा निवासी 8 सदस्यों का एक परिवार सोमवार सुबह करीब 4 बजे जीटी रोड पर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई, जबकि अन्य 6 सदस्यों को गम्भीर चोटें आईं। घायलों को गम्भीर हालत के चलते कल्पना चावला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।सोमवार तडक़े करीबन 4 बजे कार ट्राले से टकरा गई, जिसमें उसके परखचे उड़ गए। गम्भीर हालत के चलते सभी घायलों को पीजीआई रोहतक भेज दिया गया। वहां डाक्टरों ने पिता ओमप्रकाश और उनके पुत्र देव कृषण शर्मा को मृत घोषित कर दिया। थाना बुटाना पुलिस ने रुद्र प्रताप शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। तथा शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए।रुद्रप्रताप शर्मा निवासी 22-ए, देव नगर, माल गोदाम रोड, मथुरा उतर प्रदेश ने बताया कि वह अपने पिता ओमप्रकाश, माता हेमलता शर्मा, दादी प्रेमवती देवी, भाभी रक्षा शर्मा, भाई देव कृष्ण शर्मा, बहन योगिता शर्मा व बहन अभिंका शर्मा के साथ 6 जून को माता कांगड़ा के दर्शन के लिए निकले थे। कार को ड्राइवर लोकेन्द्र चला रहा था।जीटी रोड पर कार के आगे-आगे चल रहे एक ट्राला चालक ने बिना डिपर दिए ट्राले को बाईं दिशा में मोड़ दिया। जिसके चलते हमारी कार ट्राले से पीछे से टकरा गई। मौका पाकर ट्राला चालक घटनास्थल से फरार हो गया। जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक अमरीक सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है तथा ट्राला चालक की तलाश की जा रही है।