>बरवाला, 12 मार्च (निस)गांव माणक्यां के एक 25 वर्षीय युवक की रामगढ़ टीबीआरएल फ्लाईओवर पर मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतक युवक के चीथड़े उड़ गए। बुधवार को गांव माणक्यां का सरबजीत पुत्र अवतार अपनी बाइक पर माणक्यां गांव से रामगढ़ की तरफ जा रहा था। जब टीबीआरएल के फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां सड़क पर एक पिकअप खड़ी थी और तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने सरबजीत को कुचल लिया और मौके से फरार हो गया। दर्दनाक हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पंचकूला सेक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल की मार्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।