रेवाड़ी, 10 मार्च (हप्र)साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने गांव भाकली निवासी एक महिला को महंगे पार्सल का झांसा देकर साइबर ठगी करने के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला धौलपुर के गांव दीवानपुरा जखा निवासी सचिन मीना व संजीत मीना के रूप में हुई है।जांचकर्ता ने बताया की 5 जनवरी को गांव भाकली निवासी एक महिला ने शिकायत में बताया था की 15 दिसंबर 2024 को उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने उसे बताया कि उसका एक पार्सल आया हुआ है। जो पार्सल काफी महंगा होने के कारण उसे 42 हजार रुपये टैक्स के देने होंगे। जो उसने बातों में आकर तीन बार में 42 हजार रुपये आरोपी के बताए गए खाता नंबरों पर ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने झांसे में देकर उससे एक लाख 40 हजार 900 रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। पता लगा कि साइबर ठगी में राजस्थान के जिला धोलपुर के गांव दीवानपुरा जखा निवासी सचिन मीना व संजीत मीना का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था। आरोपी सचिन मीना के खाते में 71 हजार रुपये व संजीत मीना खाते में 15 हजार रुपये गए थे। जो इस मामले में पुलिस ने रविवार को मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।