महिला सशक्तीकरण, ग्रामीण विकास सरकार की प्राथमिकता : राम कुमार कश्यप
इन्द्री, 9 जून (निस)
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप आज विधानसभा क्षेत्र के गांव नठौड़ी पहुंचे। उन्होंने गांव में जोगी व कश्यप समाज की चौपालों के लाखों रुपये की लागत से कराए गए सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन गांव की सरपंच बलजिंदर कौर से करवाया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का गांव में पहुंचने पर फूल-मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया और उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की।
विधायक रामकुमार कश्यप ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नई सड़कों के निर्माण से लेकर पुरानी इमारतों के नवीनीकरण तक सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन चौपालों के सौन्दर्यकरण करवाकर ग्रामीणों की पुरानी मांग को पूरा कर सौगात दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में चौपालों का विशेष महत्व है। चौपालें वह स्थान हैं, जहां ग्रामीण एकत्रित होकर अपने विचार साझा करते हैं और गांव से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेते हैं।
विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार महिला सशक्तीकरण को निरंतर बढ़ावा दे रही हैं। आज महिलाएं हर निर्णय में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं और जिन गांवों में महिलाएं सरपंच हैं, वहां विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।
गांवों को मिल रही शहरों जैसी सुविधाएं
विधायक कश्यप ने कहा कि आज गांव विकास की ओर तेजी से अग्रसर हैं। गावों में भी शहरों जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। सरकार गांवों में चौपालों, बारातघरों, अंबेडकर भवन, पुस्तकालयों, स्कूल भवनों और अस्पतालों का निर्माण करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ने का कार्य पूरा कर लिया गया है ताकि गांवों का सीधा संपर्क शहरों से बना रहे।