For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला की सोने की बाली झपटी

08:37 AM Jul 02, 2025 IST
महिला की सोने की बाली झपटी
Advertisement
मोहाली, 1 जुलाई (हप्र)
Advertisement

महिला की कान की बाली झपट कर भागे दो एक्टिवा सवार स्नैचरों में से एक झपटमार को लोगों की भीड़ ने पकड़ लिया। आरोपी से छीनी सोने की बाली भी बरामद कर ली और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी झपटमार की पहचान जतिंदर निवासी दडुआ चंडीगढ़ के रूप में हुई है। उसका साथी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश जारी है। आरोपी के खिलाफ थाना मटौर में बीएनएस की धारा 304, 317(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां वह दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। मूल रुप से नेपाल और फेज-3बी1 में किराये पर रहती विष्णु पुरी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह कोठी में खाना बनाने का काम करती है। सोमवार को शाम करीब साढ़े 6 बजे वह कोठी से खाना बनाकर अपने घर पैदल आ रही थी। जब वह कोठी नंबर 2021 के सामने पहुंची तो पीछे से आए दो लड़के जोकि एक्टिवा पर सवार थे और हेल्मेट पहने हुए थे ने उसके पास आकर एक्टिवा धीरे कर ली।

पीछे बैठे युवक ने उसके कान में डाली सोने की बाली को झपट लिया जिस कारण कान का मास फट गया और खून बहने लगा। एक्टिवा सवार बाली छीनकर मौके से फरार हो गए। उसने शोर मचाया तो कुछ लोगों ने झपटमारों का पीछा किया। कुछ दूर जाकर फेज-3बी1 के सरकारी स्कूल के पास पीछा कर रहे लोगों ने एक्टिवा के पीछे बैठे युवक को पकड़ लिया जबकि उसका साथी एक्टिवा लेकर मौके से फरार हो गया। आरोपी से छीनी हुई सोने की बाली भी बरामद कर ली। आरोपी ने अपनी पहचान जतिंदर बताई जोकि मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और दडुआ चंडीगढ़ में किराये पर रहता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement