रेवाड़ी, 5 जुलाई (हप्र)साइबर थाना पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर लोगों को लाखों रुपये की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के विकास नगर यादव एन्क्लेव निवासी अजीत मांझी, दिल्ली के मोहन गार्डन सैनिक विहार निवासी संदीप, दिल्ली विकास नगर निवासी संजय उर्फ लल्ला व बिहार के जिला सिवान के गांव जगतपुर निवासी बिकास के रूप में हुई है। आरोपियों ने देशभर के अलग-अलग राज्यों में साइबर ठगी की 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया।डीएसपी हेडक्वार्टर डा. रविन्द्र सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गांव फिदेड़ी निवासी अमित यादव ने अपनी शिकायत में बताया था कि 9 मई को आरबीएल बैंक के नाम से फोन आया और ओटीपी पूछकर क्रेडिट कार्ड से 103300 रुपये निकाल लिए। उसने साइबर थाना रेवाड़ी में शिकायत दर्ज कराई थी।डीएसपी डा. रविंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक फुल कुमार के नेतृत्व में एसआई नितिश कुमार की टीम ने शुक्रवार को दिल्ली विकास नगर यादव एन्क्लेव निवासी अजीत मांझी, दिल्ली के मोहन गार्डन सैनिक विहार निवासी संदीप, दिल्ली विकास नगर निवासी संजय उर्फ लल्ला व बिहार के जिला सिवान के गांव जगतपुर निवासी बिकास को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि एक कॉल सेंटर में काम कर चुका आरोपी अजीत मांझी साइबर ठगी का मास्टर माइंड है, जो महिला की आवाज में बात करते हुए क्रेडिट कार्ड धारकों को ठगी का शिकार बनाता था। आरोपी संजय क्रेडिट कार्ड की फ्रेंचाइजीज में कार्य कर चुका है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप व क्रेडिट कार्ड से संबंधित डिटेल्स के कागजात बरामद किए गए हैं।