महिलाएं के नैतिक मूल्य समाज को सशक्त व समृद्ध बनाते हैं : सुमन सैनी
लाडवा , 10 मार्च (निस)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सुखधाम लाडवा द्वारा अनाज मंड़ी धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पधारीं मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी, लाडवा नगरपाालिका की प्रधान साक्षी खुराना, पानीपत से पधारीं मुख्य वक्ता बीके सुनीता दीदी, शााहबाद से पहुंचीं बीके नीति दीदी के अलावा लाडवा व बाबैन केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी बीके ज्योति दीदी और गीता दीदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीके ज्योति बहन और गीता बहन ने पटका पहनाकर कर अतिथियों का सम्मान किया। सुमन सैनी ने कहा कि महिलाएं समाज की नींव होती हैं और उनके नैतिक मूल्य समाज को सशक्त एवं समद्धृ बनाते हैं। महिलाओं की शिक्षा व जागरूकता से समाज मे समानता, न्याय और नैतिकता को बढ़ावा मिलता है। वे सामाजिक सुधार, पर्यावरण संरक्षण और सेवा कार्यों में अहम भूमिका निभाती हैं। अंत में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी ने मुख्यातिथि को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया।