यमुनानगर,9 जून (हप्र)कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर सुमन बहमनी, नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल, अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार आदि ने सोमवार को हवन के बाद पौधारोपण कर मॉडल टाउन स्थित महापौर आवास का विधिवत उद्घाटन कर आमजन को समर्पित कर दिया। यहां महापौर सुमन बहमनी लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान कराएंगी।पर्यावरण संरक्षण, जनभागीदारी और सेवा भाव की त्रिवेणी बने महापौर आवास कार्यालय के शुभारंभ पर सबसे पहले पंडित उदयवीर शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन कराया। इसके बाद कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने महापौर आवास के प्रांगण में पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज से यह कार्यालय हर नागरिक के लिए खुला रहेगा।पर्यावरण संरक्षण व एक पौधा मां के नाम के साथ कार्यालय में पौधे रोपित करना सभी के लिए सुखद अहसास है। हम सभी को अपनी मां के नाम से एक पौधा जरूर रोपित करना है। मेयर सुमन बहमनी ने उद्घाटन समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों, निगम पार्षदों, भाजपा पदाधिकारियों व अन्य को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे वितरित किए।इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह कार्यालय किसी पद या व्यक्ति का नहीं यह जनता की सेवा के लिए जनता का अपना कार्यालय है। स्वच्छ और हरित यमुनानगर के लिए यह कार्यालय केवल शिकायतों का समाधान नहीं, बल्कि संवेदनशील शासन और जनसुनवाई का नया केंद्र बनेगा।