गुरुग्राम (हप्र) : जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह में गुरुवार को कांग्रेस नेता चौधरी महताब अहमद की अगुवाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर उन्हें खिराज-ए-अकीदत पेश की गई। इस दौरान महताब अहमद ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर साल 30 जनवरी को महात्मा गांधी के जीवन और विरासत का सम्मान किया जाता है, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम के मार्गदर्शक थे। शहीद दिवस के रूप में मनाया जाने वाला ये दिन स्वतंत्रता की खोज में किए गहन बलिदानों पर चिंतन का क्षण है।