For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मनीमाजरा की जनता रेहड़ी मार्केट का किराया बढ़ाने की तैयारी

04:34 AM Jul 04, 2025 IST
मनीमाजरा की जनता रेहड़ी मार्केट का किराया बढ़ाने की तैयारी
मनीमाजरा की जनता रेहड़ी मार्केट। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा, 3 जुलाई (हप्र) : वर्ष 1989 में नगर निगम की ओर से टीन के शेडोेेे में बनाई गई जनता रेहड़ी मार्केट मनीमाजरा के शेड का किराया बढ़ाया जा सकता है। इस इस समय रेहड़ी मार्केट की साइट का किराया 472 रुपए प्रति माह है जो कि बढ़ाकर 2500 रुपए के आसपास किया जा सकता है, ताकि नगर निगम को राजस्व प्राप्त हो सके।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक मनीमाजरा की जनता रेहड़ी मार्केट में करीब 487 साइट हैं। इनमें प्रति साइट किराया 472 रुपए प्रति माह के करीब है। इसके अलावा यहां प्रति साइट हर साल 896 रुपए के करीब प्रॉपर्टी और प्रति वर्ष गारबेज का किराया 1200 रूपए देना पड़ रहा है।
सूत्रों का कहना है कि किराया बढ़ाने के पीछे वजह वेंडर साइटों का किराया है जो कि मनीमाजरा में प्रति वेंडर साइट लोकेशन के हिसाब से 2200 रुपए से लेकर 2500 रूपए तक है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों का तर्क है कि जब वेंडर प्रति माह 2200 रुपए से लेकर 2500 किराया अदा कर सकते हैं, तो फिर टीन शेड में चल रही मार्केट का किराया इनता कम क्यों? सूत्रों का कहना है कि किराया बढ़ाने का प्रपोजल अधिकारियों के पास भेजने के लिए भी बातचीत चल रही है।
मार्केट के दुकानदार नगर निगम को हर साह 472 रूपए प्रति शेड किराया अदा कर रहे हैं। पहले दुकानों का किराया 25 रुपए होता था। इस मार्केट में केंद्रीय मंत्री रहे पवन कुमार बंसल ने गत 4 नवंबर, 2006 को डबल स्टोरी बूथ बनाने के लिए नींव पत्थर रखा था जिसके बाद वहां सर्वे किया गया और दुकानादारों को बूथ बना कर देने के लिए हाउस में प्रस्ताव भी पास किया गया लेकिन बावजूद इसके अभी तक योजना अधर में ही लटकी है। दुकानदारों ने कहा कि अगर डबल स्टोरी बूथ बन जाएं तो किराया भी बढ़ेगा जिससे नगर निगम के राजस्व में वृद्धि होगी।
मनीमाजरा नगर निगम के सब ऑफिस में तैनात एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि जनता रेहड़ी मार्केट का किराया बढ़ाने के लिए मामला पाइप लाइन में है। उन्होंने कहा कि इससे राजस्व बढ़ेगा क्योंकि किराया अर्से से नहीं बढ़ाया गया।
किराया बढ़ाना जायज नहीं
जनता रेहड़ी मार्केट के दुकानदार ज्ञान शर्मा ने कहा कि किराया बढ़ाना जायज नहीं है, क्योंकि मार्केट में सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि बारिश का पानी पार्किंग एरिया में खड़ा हो जाता है। इसके अलावा यहां सफाई व अन्य सुविधाओं की भी कमी है।
बॉक्स
मार्केट के बाहर बैठे अवैध वेंडरों से हो रहा घाटा

जनता मार्केट के कई दुकानदारों ने कहा कि मार्केट के बाहर फुटपाथ पर भारी संख्या में अवैध वेंडर बैठे हैं जो मार्केट में बिकने वाला सामान खुले में रख कर बेच रहे हैं। इससे उन्हें चपत लग रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement