मदवि स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस 19 को, होगी विशेष प्रदर्शनी
रोहतक, 15 अप्रैल (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 19 अप्रैल को स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस पर एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विश्वविद्यालय की 50 वर्षों की विकास यात्रा का वर्णन किया जाएगा। एक सप्ताह तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के सभी विभाग अपनी स्थापना से लेकर अभी तक अपनी विकास यात्रा को प्रदर्शित करेंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कुलपति कार्यालय में आयोजित बैठक में स्थापना दिवस की स्वर्ण जयंती के शानदार आयोजन को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि स्वर्ण जयंती कार्यक्रम को सभी मिलजुल कर हर्षौल्लास के साथ मनायेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव डॉ. कृष्णकान्त, निदेशक इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल प्रो. बी. नरसिम्हन, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा भी मौजूद रहे।