For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मई में जीएसटी संग्रह 2.01 लाख करोड़ के पार

05:00 AM Jun 02, 2025 IST
मई में जीएसटी संग्रह 2 01 लाख करोड़ के पार
Advertisement
नयी दिल्ली, 1 जून (एजेंसी)सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह मई में 2.01 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। यह मई, 2024 के आंकड़े से 16.4 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल में जीएसटी संग्रह 2.37 लाख करोड़ रुपये के अपने अब तक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था।
Advertisement

रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मई में घरेलू लेनदेन से कुल जीएसटी राजस्व 13.7 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात से जीएसटी संग्रह 25.2 प्रतिशत बढ़कर 51,266 करोड़ रुपये रहा। कुल केंद्रीय जीएसटी राजस्व 35434 करोड़, राज्य जीएसटी राजस्व 43902 करोड़ और एकीकृत जीएसटी संग्रह लगभग 1.09 लाख करोड़ रुपये रहा। उपकर से राजस्व 12,879 करोड़ रुपये रहा। इस बीच, महीने के दौरान कुल रिफंड चार प्रतिशत घटकर 27,210 करोड़ रुपये रह गया।

डेलॉयट इंडिया के साझेदार एमएस मणि ने कहा कि राज्यों में जीएसटी संग्रह में वृद्धि में व्यापक आधार पर अंतर देखा जा रहा है। ऐसे में प्रत्येक राज्य में ऐसे क्षेत्रों का गहन विश्लेषण करने की जरूरत है, जो उसके लिए महत्वपूर्ण हैं। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे बड़े राज्यों ने संग्रह में 17 से 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे बड़े राज्यों ने छह प्रतिशत तक की वृद्धि दिखाई है। मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे कुछ राज्यों में जीएसटी संग्रह में औसतन 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement