For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंडी के स्याठी गांव के बुजुर्ग की सतर्कता से बची 50 लोगों की जान

07:14 AM Jul 02, 2025 IST
मंडी के स्याठी गांव के बुजुर्ग की सतर्कता से बची 50 लोगों की जान
dainik logo
Advertisement

मंडी, 1 जुलाई (निस)

Advertisement

मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत लौंगणी के स्याठी गांव में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन से 10 मकान और गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गयीं। लेकिन इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इसकी सबसे बड़ी वजह गांव के ही एक बुजुर्ग की सर्तकता रही। उनकी वजह से अनुसूचित जाति बस्ती के डेढ़ दर्ज़न परिवारों के करीब 50 लोगों की अनमोल जिंदगियां बच गयीं। हादसे में गांव के दस मकान और गौशालाएं 20 खच्चरें, 38 भेड़-बकरियां, 5 भैंसें और गहने, कपड़े, फर्नीचर, बाइक इत्यादि बह गए। गनीमत रही कि गांव के एक बुजुर्ग धनदेव को शुरू में बिजली कड़कने की और एक चट‍्टान के गिरने की आवाज़ सुनाई दी, बस फिर क्या था, उन्होंने शोर मचाकर सभी को जगाया और साथ वाले एक मकान में इक्कठा कर दिया। इसके बाद कुछ ही पलों में सारा पहाड़ ही नीचे आ गया और उससे सभी घर और गौशाला दब गए। लोग वहां से गांव के ऊपर स्कूल और मंदिर के पास ही पहुंचे और तब तक पंचायत प्रधान, उपप्रधान औऱ गांव के अन्य लोग इकट्ठा हो गए। सुबह चार बजे के आसपास पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह को जानकारी मिलने पर उन्होंने एसडीएम और डीसी को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसडीएम जोगिंद्र पटियाल, तहसीलदार रमेश कुमार और एसएचओ धर्मपुर से पैदल चलकर मौके पर पहुंचे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement