For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भूमिगत तेल पाइपलाइन की सुरक्षा को लेकर डीएसपी कार्यालय में बैठक

04:03 AM Feb 05, 2025 IST
भूमिगत तेल पाइपलाइन की सुरक्षा को लेकर डीएसपी कार्यालय में बैठक
डीएसपी कार्यालय में कंपनी के अधिकारी व पुलिस कर्मचारी बैठक करते हुए।-निस
Advertisement
नारनौंद, 4 जनवरी (निस)
Advertisement

पुलिस जिला हांसी के नारनौंद और बास क्षेत्र से होकर गुजरने वाली हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड की रामामंडी-रेवाड़ी-कानपुर भूमिगत तेल पाइपलाइन की सुरक्षा एवं लगातार निगरानी के संबंध में मंगलवार को नारनौंद के डीएसपी कार्यालय में सुरक्षा समंवय बैठक का आयोजन कर तेल पाइप से चोरी न हो, इसके लिए पूरा रोड मैप तैयार किया गया। उप पुलिस अधीक्षक राज सिंह लालका सहित अन्य पुलिस अधिकारी के साथ एचपीसीएल के अधिकारियों ने तेल पाइपलाइन की सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में एचपीसीएल के अधिकारियों द्वारा पाइपलाइन एवं इसकी सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एचपीसीएल द्वारा पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए एचपीसीएल व पुलिस के आपसी सहयोग व लगातार तालमेल बनाए रखने के संबंध में बैठक में निर्णय लिया गया। जिसमें पाइपलाइन को नुकसान पहुंचने व चोरी के मामले में तुरंत मौके का मुआयना करने, जांच रिपोर्ट, आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने तथा इन मामलों पर त्वरित जांच की कार्रवाई पर भी बैठक में चर्चा की गई। उप पुलिस अधीक्षक नारनौंद द्वारा एचपीसीएल के अधिकारियों को पुलिस जिला हांसी की तरफ से तेल पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए पूर्णतया सहयोग करने का आश्वासन दिया गया जिससे कि राष्ट्र की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement