For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत स्काउट एंड गाइड्स ने किया पौधारोपण

04:48 AM Jul 05, 2025 IST
भारत स्काउट एंड गाइड्स ने किया पौधारोपण
यमुनानगर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय कैंप में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement
यमुनानगर, 4 जुलाई (हप्र)
Advertisement

भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला यमुनानगर द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय कैंप यमुनानगर में एक जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने शिरकत की और विद्यालय प्रधानाचार्य सूरजभान शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

Advertisement

जिला संगठन आयुक्त संदीप गुप्ता और ऋतु यादव ने सभी अतिथि और स्काउट मास्टर और गाइड्स कैप्टन का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में 11 जून से 21 जून तक का जिला स्तर पर योग दिवस के उपलक्ष में करवाई गई योग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली और अन्य प्रतिभागी यूनिट मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र व शील्ड देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सूरजभान शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। योग प्रतियोगिता में प्रथम गॉड ब्लेस स्कूल मुजाफ़त कलां, द्वितीय सेंट थॉमस स्कूल जगाधरी और तृतीय स्थान पर वर्कशॉप स्कूल यमुनानगर को मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य शुभनीत कौर, बीओसी दीपक कुमार, मान सिंह, मुकेश शर्मा, सुनील शर्मा, शिवानी खोसला, सुरेंद्र कुमार, रजनेश कुमार, गौरव कुमार व स्काउट मास्टर संजीव चनालिया, रजनीश कालिया, गोपाल सिंह, गाइड कैप्टन भगवती शर्मा, वीणा आदि स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement