For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारतीय क्रिकेट समुदाय ने दिलीप दोशी के निधन पर किया शोक व्यक्त

04:34 AM Jun 25, 2025 IST
भारतीय क्रिकेट समुदाय ने दिलीप दोशी के निधन पर किया शोक व्यक्त
dainik logo
Advertisement
नयी दिल्ली, 24 जून (एजेंसी)
Advertisement

भारत के दिग्गज क्रिकेटर दिलीप दोशी का 77 साल की उम्र में लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय क्रिकेट समुदाय ने बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी को श्रद्धांजलि अर्पित की। तेंदुलकर ने 1990 के इंग्लैंड दौरे में दोशी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ‘मैं दिलीप भाई से पहली बार 1990 में ब्रिटेन में मिला था और उस दौरे पर उन्होंने मुझे नेट्स पर गेंदबाजी की थी। वह मुझसे बहुत प्यार करते थे और मैंने भी उनकी भावनाओं का सम्मान किया। मुझे उनकी बहुत याद आएगी।' दोशी के साथ खेल चुके पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उन्हें ‘बेदाग, एक सज्जन व्यक्ति और बेहतरीन गेंदबाज’ के रूप में याद किया। भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने भी अपने प्यारे दोस्त के निधन पर शोक व्यक्त किया। बिशन सिंह बेदी के संन्यास लेने के बाद 1979 में दोशी ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और 1983 तक कुल 33 मैच खेले और 114 विकेट हासिल किये। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता सुनील जोशी ने ट्वीट किया, ‘हमने पिछले बुधवार को ही बात की थी और वह ठीक लग रहे थे। दिलीप दोशी सर के निधन से दिल टूट गया है।' भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस दिग्गज खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बयान में कहा, ‘दिलीप दोशी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है। वह स्पिन गेंदबाजी के सच्चे कलाकार थे। वह मैदान के अंदर और बाहर एक सज्जन व्यक्ति और भारतीय क्रिकेट के समर्पित सेवक थे। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।' पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले, पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भी इनके निधन पर शोक जताया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement